बाबा साहेब अम्बेडकर की पांच खास बातें :--
************
(1) बाबा साहेब अम्बेडकर कभी भी किस्मत के भरोसे नही रहे, बल्कि हमेशा कर्मयोद्धा बनकर कर्म करते रहे ।
(2) बाबा साहेब अम्बेडकर कभी भी किसी से भी डरे नही, बल्कि पूरी हिम्मत से ब्राह्मणवाद और जाति वयवस्था के खिलाफ आन्दोलन चलाते रहे ।
(3) बाबा साहेब अम्बेडकर ने कभी भी किसी से भी महत्वहीन मुद्दों पर बहसबाजी नही की, बल्कि हमेशा महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करते रहे ।
(4) बाबा साहेब अम्बेडकर ने अपने स्वार्थों और व्यक्तिगत हितों को कभी भी महत्व नही दिया, बल्कि हमेशा ही मानवता और सामाजिक हितों को महत्व दिया ।
(5) बाबा साहेब अम्बेडकर के खिलाफ रोजाना लाखों लोग भौंकते रहे, लेकिन बाबा साहेब अम्बेडकर ने किसी की भी परवाह नही की, बल्कि अपना संघर्ष करते रहे ।
अगर भारत के सिर्फ एक लाख लोग बाबा साहेब अम्बेडकर की इन आदतों को अपनाकर ब्राह्मणवाद और जाति वयवस्था के खिलाफ आन्दोलन चलायें ।
तो सिर्फ एक साल मे भारत से ब्राहमणवाद और जाति वयवस्था की अर्थी उठ जायेगी ।
No comments:
Post a Comment